बीच-बचाव करने पर दो एलआईयू कर्मियों को किया घायल
Mathura News - महावन थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दुकान में लेन-देन को लेकर विवाद के दौरान युवकों ने एलआईयू कर्मियों पर हमला कर दिया। गणेश प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान, कुछ नशे में युवकों ने दुकानदार से...
थाना महावन अंतर्गत मंगलवार शाम दुकान में लेन-देन को लेकर हो रहे विवाद को शांत कराने लगे एलआईयू कर्मियों से युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। मंगलवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर गोकुल बैराज पर कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान वहां एलआईयू कर्मी मौजूद थे। बताते हैं कि बैराज के समीप चाय और अन्य दुकान पर लोग थे। इस दौरान शाम करीब चार बजे नशा किये हुए कुछ युवकों की एक दुकानदार से सामान के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। पास ही चाय की दुकान पर चाय पी रहे एलआईयू विभाग के हैड कांस्टेबल गौरव और सुमित सिंह ने विवाद बढ़ता देखते हुए बीच-बचाव करने को लेकर युवकों को समझाने का प्रयास किया। आरोप है कि तभी आक्रोशित युवक पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने लगे। इसका विरोध करने पर युवकों ने दोनों पुलिस कर्मियों (एलआईयू) को जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। इससे वहां आसपास अफरा तफरी मच गयी। इस दौरान ईंट लगने से सुमित के सिर में गंभीर चोट आयीं तो गौरव भी चुटैल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।