Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsYouth Arrested with Fake SIM Cards and Aadhar in Govardhan

टटलुओं को फर्जी सिम देने के आरोप में युवक गिरफ्तार

Mathura News - गोवर्धन पुलिस ने मंगलवार को गांव महरौली से मडोरा जाने वाले रास्ते पर एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से पांच फर्जी सिम कार्ड और एक आधार कार्ड बरामद किया गया। युवक राजस्थान में मजदूरों को नई सिम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 25 Dec 2024 12:45 AM
share Share
Follow Us on

थाना गोवर्धन पुलिस ने मंगलवार को गांव महरौली से मडोरा की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से एक युवक को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से टीम ने फर्जी सिम कार्ड व आधार बरामद कर चालान किया। प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन विनोद बाबू मिश्रा ने बताय कि मंगलवार को उप निरीक्षक विपिन कुमार, अमन उज्जवल पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गश्त पर थे। बताते हैं कि तभी पुलिस टीम ने सुबह करीब साढ़े दस बजे सटीक सूचना पर गांव महरौली से मडोरा जाने वाले कच्चे रास्ते के समीप से चेकिंग के दौरान मौहब्बत निवासी गांव मडोरा, गोवर्धन को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान इसके कब्जे से पांच फर्जी सिम कार्ड, एक आधार कार्ड बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया युवक साथियों के साथ मिलकर राजस्थान में जहां अधिकतर मजदूर, लेबर का काम करने वाले रहते हैं, ऐसे स्थानों पर कैनोपी लगाकर नई सिम उनके लिये देते हैं। इस दौरान उनका अंगूठा लगाकर नई सिम एक्टीवेट कर उन्हें एक हजार रुपये में टटलूओं को बेचता है। आरोपी को पकड़ कर चालान किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें