राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस : एक कॉल-मैसेज पर उपलब्ध हो जाते स्वैच्छिक रक्तदाता
आज के समय में, युवा जरूरत पड़ने पर रक्तदान के लिए तत्पर रहते हैं। रक्तदाता फाउंडेशन ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है, जिससे 24 घंटे रक्तदान की व्यवस्था की जाती है। राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर, संस्था के...
आज के समय जरूरत पड़ने पर कम ही लोग सहयोग या सेवा को आगे आते हैं, लेकिन रक्तदान के मामले में युवा एक कॉल या मैसेज पर यहां उपलब्ध हो जाते हैं। अस्पताल में भर्ती मरीज का जीवन बचाने के लिए वह स्वयं ब्लड बैंक पहुंचते हैं और रक्तदान करते हैं। विभिन्न सामाजिक संगठनों के अलावा जिला अस्पताल की ब्लड बैंक, सद्भावना ब्लड बैंक, लाइफ केयर ब्लड बैंक आदि द्वारा लगातार लोगों को जागरूक एवं अपील की जा रही है कि अपनों के अलावा दूसरों के लिए रक्तदान कर किसी का जीवन बचाने में सहयोग करें। यह पुण्य का कार्य है।
रक्तदाता फाउंडेशन का है व्हाट्सएप ग्रुप
रक्तदाता फाउंडेशन ने इसके लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ है। इसमें मैसेज मिलते ही या मोबाइल पर कॉल आने पर तुरंत सभी ब्लड की व्यवस्थाओं में जुट जाते हैं। यह ग्रुप 24 घंटे सक्रिय रहता है। पूर्व में बलदेव निवासी पूनम के लिए दुर्लभ ब्लड ग्रुप बाम्बे ब्लड ग्रुप की जरूरत थी, जिसमें रक्तदाता फाउंडेशन ने 24 घण्टे के अंदर महाराष्ट्र से रक्तदानी बुला कर उनके लिए रक्तदान करवाया था। इसी श्रंखला में अफगानस्तिान, नेपाल, अमृतसर, बनारस, सिक्किम, तक के परिवारों की रक्तदाता फाउंडेशन मदद कर चुका है।
रक्तदान दिवस पर होंगे सम्मानित
राज्य सरकार द्वारा संचालित राज्य रक्त संचरण परिषद (एसबीटीसी) द्वारा एक अक्तूबर को राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मथुरा जिले में रक्तदान के लिए अलख जगाने वाली संस्था रक्तदाता फाउंडेशन के अमित गोयल और गोविंद खंडेलवाल को लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा। अमित गोयल और गोविंद खंडेलवाल दोनों ही अब तक 60 बार से ज्यादा जरूरतमंदों को रक्तदान और प्लेटलेट्स दान कर चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।