Young Man Found Hanging in Hotel Room in Holigate Area Gautam Buddh Nagar होटल के कमरे में गले में फंदा लगाये लटका मिला शव, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsYoung Man Found Hanging in Hotel Room in Holigate Area Gautam Buddh Nagar

होटल के कमरे में गले में फंदा लगाये लटका मिला शव

Mathura News - रविवार को आकर ठहरा था गौतमबुद्धनगर निवासी व्यक्तिहोटल के कमरे में गले में फंदा लगाये लटका मिला शवहोटल के कमरे में गले में फंदा लगाये लटका मिला शव

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 2 April 2025 05:18 AM
share Share
Follow Us on
होटल के कमरे में गले में फंदा लगाये लटका मिला शव

थाना कोतवाली के अंतर्गत होलीगेट क्षेत्र स्थित होटल के कमरे में ठहरे युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खिड़की के सहारे अंदर घुस दरवाजा खोल शव कब्जे में ले लिया। मोबाइल के आधार पर शव की शिनाख्त हो गई। मृतक गौतमबुद्धनगर का रहने वाला था। उसके मां और भाई यहां डैम्पियर नगर में किराये के मकान में रहते हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देव पाल सिंह पुंडीर ने बताया कि सोमवार शाम सूचना मिली कि होलीगेट क्षेत्र स्थित होटल ब्रज बिहार के एक कमरे में ठहरा व्यक्ति दोपहर से दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोल रहा है। वह व्यक्ति रविवार को होटल में आकर ठहरा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर कमरे की खिड़की से झांक कर देखा तो कमरे में गले में फंदा लगाये व्यक्ति लटका हुआ था। मृतक की शिनाख्त आई-2, अल्फा-2 ग्रेटर नोएडा निवासी माधव त्रेहन (42) के रूप में हुई। फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना कर जांच को नमूने कलेक्ट किये। इस दौरान पुलिस ने मोबाइल के माध्यम से उसके परिजनों को सूचना दी। पता चला कि मृतक का भाई केशव त्रेहन व माता नीलम डैंपियर नगर में सेलेक्शन मॉल के पास राजीव आचार्य के मकान में किराए पर रहते हैं। सूचना पर मां व भाई ने पहुंच कर माधव की शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अविवाहित था मृतक

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देव पाल सिंह पुंडीर ने बताया कि मौके पर पहुंचे मृतक के भाई व मां ने बताया कि माधव अविवाहिता था। वह उन लोगों से कम बात करता था। वह चार-पांच दिन पहले ही घर से गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।