Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsYoung Man Commits Suicide in Mathura After Family Disputes Over Alcoholism

युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

Mathura News - मथुरा। थाना गोविंद नगर की बिरला मंदिर चौकी क्षेत्र में एक युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 28 April 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

मथुरा। थाना गोविंद नगर की बिरला मंदिर चौकी क्षेत्र में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक अत्यधिक शराब का सेवन करता था। ऐसा बताया गया । बताया जा रहा है कि मोहन नगर कालोनी निवासी जयेंद्र उर्फ मोनू (26) पुत्र अशोक की लगभग चार वर्ष पहले शादी हुई थी। शादी के बाद से उसका अपनी पत्नी से झगड़ा होने लगा। झगड़े का कारण मोनू द्वारा अत्यधिक शराब का सेवन करना बताया जा रहा है। मोनू ने अपने घर के चौक में बने लोहे ग्रिल पर फांसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। रविवार की सुबह मोनू के पिता अशोक घर गए और दरवाजा अंदर से बंद मिलने पर उन्होंने आवाज लगाई। काफी देर तक जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो पड़ोस के एक युवक को अंदर झांककर देखने को बोला। युवक ने मोनू के फांसी लगाने की जानकारी दी। परिवार के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने दरवाजे को किसी प्रकार खोला तो मोनू गले में फंदा लगाये लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ गोविंद नगर कमलेश सिंह ने बताया कि दो दिन पहले शराब पीने को लेकर पिता ने भी मोनू को डांट लगाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें