Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsYoung Cricketer Ansh Dwivedi from Mathura Selected for IPL Rajasthan Royals

मथुरा के लाल का आइपीएल में चयन

Mathura News - मथुरा के भाजपा नेता योगेश द्विवेदी के पुत्र अंश द्विवेदी का आईपीएल में चयन हुआ है। वह राजस्थान रॉयल टीम में शामिल हुए हैं। अंश ने नागपुर में कोच राहुल द्रविड से मुलाकात कर क्रिकेट की तकनीक सीखी। मथुरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 15 Jan 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on

मथुरा। वृंदावन नगरपालिका की पूर्व चेयरमैन पुष्पा शर्मा के पौत्र व भाजपा नेता योगेश द्विवेदी के पुत्र अंश द्विवेदी का आईपीएल में चयन हुआ है। वह राजस्थान रॉयल टीम में चयनित हुए हैं। यूपी में कमाल दिखाने के बाद अब मथुरा का लाल आईपीएल में जल्द ही अपनी प्रतिभा दिखाएगा। आईपीएल में चयन होने के बाद ब्रजवासियों में खुशी की लहर है। अंश ने नागपुर पहुंचकर राजस्थान रॉयल टीम के कोच राहुल द्रविड से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कोच द्रविड से क्रिकेट की बारिकियां सीखीं। बताते चलें कि अंश द्विवेदी मथुरा में कमाल दिखाने के बाद वर्तमान में यूपी लीग में मेरठ मेवरिक्स व गोरखपुर लाइंस से खेल रहे थे। अब उनका आईपीएल में चयन हुआ है। उनके चयन पर मथुरा डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कमल चवाला ने हर्ष जताया है। उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि अंश की क्रिकेट में रूचि, ग्राउंड में लगन और मेहनत का ही परिणाम है, जो आज वह मथुरा का नाम रोशन कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें