Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराYogi Adityanath and Mohan Bhagwat s Key Meeting in Parakhm Insights on Politics

दो घंटे बंद कमरे में हुई योगी और भागवत में वार्ता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने मंगलवार को परखम गौतम कुटरी में लगभग दो घंटे साथ समय बिताया। नाश्ता से लेकर रात्रि भोजन तक दोनों ने एक साथ गुजारा। इस मुलाकात पर भाजपा और संघ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 23 Oct 2024 11:03 AM
share Share

परखम गौतम कुटरी में मंगलवार की शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने काफी समय एक साथ गुजारा। करीब दो घंटे की इस मुलाकात के दौरान नाश्ता से लेकर रात्रि भोजन तक दोनों ने साथ किया। इस शाम पर भाजपा और संघ के अलावा राजनीति में रुचि रखने वालों की निगाह लगी हुई थी। क्योंकि इस शाम परखम स्थित गोशाला में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत की मुलाकात होनी थी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का 10 दिवसीय शिविर परखम की गोशाला में लगने और इसमें संघ के देशभर के प्रमुख पदाधिकारियों और संघ प्रमुख मोहन भागवत के आगमन की सूचना के बाद यह खबर मिल गयी थी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां आकर संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे। सोमवार को परखम स्थित संघ के कार्यक्रम स्थल पर योगी शाम करीब 06:30 बजे पहुंच गये। योगी की गाड़ी गौतम कुटरी पर रुकी, जहां मोहन भागवत ठहरे हुए हैं, योगी वहां उतर गये। उस समय मोहन भागवत वहां नहीं थे। बराबर बाली कुटीर में मोहन भागवत और कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी प्रार्थना कर रहे थे। इसलिए गौतम कुटीर पर योगी को करीब 8-10 मिटन इंतजार करना पड़ा। 8-10 मिनट बाद भागवत पहुंच गये और फिर दोनों के मध्य वार्ता शुरु हो गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें