दो घंटे बंद कमरे में हुई योगी और भागवत में वार्ता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने मंगलवार को परखम गौतम कुटरी में लगभग दो घंटे साथ समय बिताया। नाश्ता से लेकर रात्रि भोजन तक दोनों ने एक साथ गुजारा। इस मुलाकात पर भाजपा और संघ...
परखम गौतम कुटरी में मंगलवार की शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने काफी समय एक साथ गुजारा। करीब दो घंटे की इस मुलाकात के दौरान नाश्ता से लेकर रात्रि भोजन तक दोनों ने साथ किया। इस शाम पर भाजपा और संघ के अलावा राजनीति में रुचि रखने वालों की निगाह लगी हुई थी। क्योंकि इस शाम परखम स्थित गोशाला में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत की मुलाकात होनी थी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का 10 दिवसीय शिविर परखम की गोशाला में लगने और इसमें संघ के देशभर के प्रमुख पदाधिकारियों और संघ प्रमुख मोहन भागवत के आगमन की सूचना के बाद यह खबर मिल गयी थी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां आकर संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे। सोमवार को परखम स्थित संघ के कार्यक्रम स्थल पर योगी शाम करीब 06:30 बजे पहुंच गये। योगी की गाड़ी गौतम कुटरी पर रुकी, जहां मोहन भागवत ठहरे हुए हैं, योगी वहां उतर गये। उस समय मोहन भागवत वहां नहीं थे। बराबर बाली कुटीर में मोहन भागवत और कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी प्रार्थना कर रहे थे। इसलिए गौतम कुटीर पर योगी को करीब 8-10 मिटन इंतजार करना पड़ा। 8-10 मिनट बाद भागवत पहुंच गये और फिर दोनों के मध्य वार्ता शुरु हो गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।