आरएसएस के प्राथमिक शिक्षा वर्ग में स्वयंसेवकों ने किया योग
कैलाश नगर के सत्या देवी सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग में योग दिवस मनाया गया। डॉक्टर संजय ने संघ के संस्थापक डॉ. बलिराम केशव हेडगेवार के विचार...
कैलाश नगर स्थित सत्या देवी सरस्वती विद्या मंदिर में शुरू हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग में बुधवार को योग दिवस का आयोजन किया गया। शिविर के चौथे दिन डॉक्टर संजय ने बताया कि संघ के संस्थापक डॉ. बलिराम केशव हेडगेवार ने कहा था कि संघ के सेवक एक बीज की तरह होते हैं। जिस तरह से एक बीज को वृक्ष बनने के लिए स्वयं के अस्तित्व को समाप्त करना पड़ता है, उसी तरह से स्वयंसेवक सम्पूर्ण समाज का चिंतन करता है और अपनी कर्मठता, अनुशासन व सकारात्मक सोच से एक नए समाज का निर्माण करता है। सैदपुर जिले के जिला प्रचारक कमलेश कुमार ने बताया कि वर्ग में प्रतिदिन प्रार्थना के बाद शारीरिक शिक्षा, व्यायाम, खेल, बौद्धिक के साथ-साथ स्वयंसेवकों का व्यक्तित्व, कृतित्व, नेतृत्व, समझदारी, समर्पण का भाव व देश भक्ति की भावना की बातें बताई जाती हैं। वर्ग में वृंदावन, मांट, राया, बलदेव, सदर, फरह के स्वयंसेवक शामिल हैं। इस मौके पर वर्ग पालक सर्वेश कुमार, वर्ग कार्यवाह ओमप्रकाश चौधरी, मुख्य शिक्षक नृत्यगोपाल दुबे, जिला प्रचारक कुश अवतार, जिलाकार्यवाह अरुण दीक्षित, कार्यालय प्रमुख प्रमोद कुमार, भोजनालय प्रमुख लक्ष्मीनारायण, गुन्नी बघेल आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।