Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsYamuna Expressway Accident 3 Dead and 16 Injured in Sleeper Bus Collision

यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा, तीन श्रद्धालुओं की मौत,16 घायल

Mathura News - यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह एक स्लीपर कोच बस में पीछे से टक्कर लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और 16 श्रद्धालु घायल हो गए। घटना राया कट के पास हुई जब बस खराब होने पर खड़ी थी। चालक सामान लेने गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 12 Feb 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा, तीन श्रद्धालुओं की मौत,16 घायल

यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह राया कट के समीप खड़ी स्लीपर कोच बस में पीछे से आ रही स्लीपर बस ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 16 श्रद्धालु घायल हो गये। मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे प्रयागराज महाकुंभ स्नान कराकर स्लीपर कोच चालक एक्सप्रेस वे होकर सवारियां लेकर आ रहा था। एक्सप्रेस वे पर आगरा से नोएडा की ओर जाते समय स्लीपर कोच बस में राया कट के पास माइल स्टोन-110 के समीप खराबी आ गयी। इस पर चालक ने एक्सप्रेस वे पर रोड किनारे बस खड़ी कर दी और कुछ सामान लेने चला गया। कुछ सवारियां नीचे उतर कर बस के सामने खड़े होकर बातचीत करने लगी। तभी प्रयागराज से श्रद्धालुओं को स्नान कराकर आ रही एक स्लीपर कोच बस ने कार को बचाने के प्रयास में बेकाबू होकर खड़ी बस में पीछे से टक्कर मार दी। बस में चीखपुकार मच गयी।

इनकी हुई मौत

थाना प्रभारी निरीक्षक राया अजय कौशल ने बताया कि दुर्घटना में परमानंद जोशी (68) पुत्र जीवानंद जोशी निवासी नवादा, दिल्ली, राजकुमार (50) पुत्र रामनरायन निवासी खौड़ा कॉलोनी प्रेमविहार नोएडा, मूल निवासी गांव देठा गौरई, अलीगढ़, बस परिचालक अमित मिश्रा (23) पुत्र जगदीश मिश्रा निवासी चन्द्रनगर, छतरपुर, मध्यप्रदेश की मौत हो गयी।

हादसे में यह हुए घायल

इस घटना में संतो देवी पत्नी राजकुमार (60) निवासी खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद, अवनीश (38) पुत्र सूरजपाल सिंह निवासी दाबनी, फैजगंज बेटा, बदायूं, देवी शरण (50) पुत्र बनो राम निवासी खिचड़ीपुर, कल्याणपुरी, दिल्ली, हरिशंकर महतो (40) पुत्र देव पूजन महतो निवासी सी-3/181 ब्लाक सी-3 नगली बिहार एक्सटेंशन, नजफगढ़, साउथ वेस्ट दिल्ली, संतोष सिंह रावत पुत्र कुंवर सिंह रावत निवासी आरसी 341 खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद, ऊषा (48) पत्नी दिनेश, श्रुति (9) पुत्री नवल यादव, सुभाष (48) पुत्र मन्नू, प्रवीन श्रुति (12) पुत्री नवल यादव, हेमा देवी (40) पत्नी रामकिशन, उर्मिला (58) पत्नी जयराम प्रसाद निवासीगण आंबेडकर पैलेस वाल गोपाल स्कूल, नरौला नई दिल्ली, अनिल (31) पुत्र कृपाल सिंह निवासी डांगरी, फेजगंज, वेहटा चंदौसी, विमला (48) पत्नी हैसिला प्रसाद निवासी दिल्ली, निर्मला देवी पत्नी महेश बाबू निवासी दिल्ली, शकुतंला देवी (40) पत्नी लक्ष्मण मूल निवासी नगला डेयरी, हाल निवासी दिल्ली, कान्हा पुत्र बृजेश निवासी सेक्टर- 22 नोएडा घायल हो गये। कुछ मामूली चुटैल हुए थे, जो प्राथमिक उपचार के बाद चले गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें