शौचालय दिवस की रहेगी हमारा शौचालय हमारा सम्मान थीम
पंचायतीराज विभाग विश्व शौचालय दिवस पर 'हमारा शौचालय हमारा सम्मान' थीम के तहत ग्राम पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाएगा। अच्छे शौचालयों को पुरस्कार दिए जाएंगे। सभी 495 गांवों में विभिन्न गतिविधियों का...
पंचायतीराज विभाग द्वारा विश्व शौचालय दिवस हमारा शौचालय हमारा सम्मान थीम पर मनाएगा। ग्राम पंचायतों की स्वच्छता समितियां अभियान चलाकर शौचालय प्रयोग के लिए ग्रामीणों को जागरुक करेंगी। अच्छे शौचालय एवं स्वच्छता के लिए पुरस्कार दिए जाएंगे। जिला पंचायतराज अधिकारी किरण चौधरी ने बताया कि समितियां शौचालय प्रयोग एवं स्वच्ठछता के लिए जागरुक करेंगी। सभी 495 गांवों में विभिन्न गतिविधि कराई जाएंगी। ओडीएफ की स्थिरता के प्रयास करेंगे। शिविर में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के पात्र लाभार्थियों को शौचालय निर्माण के लिए स्वीकृति पत्र बंटेंगे। सबसे अच्छे व्यक्तिगत शौचालय पुरस्कृत एवं सबसे अच्छे सामुदायिक शौचालय प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक को ब्लॉक एवं जिले स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। अंतर्विभागीय बैठक में पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ, महिला व बाल विकास एवं ग्राम विकास विभाग का समन्वय कराया जाएगा। आंगनबाडी केंद्र, स्कूल, पीएचसी एवं सीएचसी में शौचालय की उपलब्धि के साथ शौचालय में पानी की उपलब्धता कराई जाएगी। वाटर टेस्टिंग की जाएगी। अक्रियाशील सामुदायिक शौचालय चिह्नित कर उन्हें क्रियाशील करेंगे। ओडीएफ की निरंतरता में सहयोगी कर्मचारी भी सम्मानित किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।