वृंदावन में वेंडिंग जोन बनाने का काम शुरु
वृंदावन। सड़क किनारे फुटपाथ पर ढकेल या खोमचा लगाकर व्यापार करने वाले दुकानदारों को जल्द ही नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थान का आवंटन कर दिया...
सड़क किनारे फुटपाथ पर ढकेल या खोमचा लगाकर व्यापार करने वाले दुकानदारों को जल्द ही नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थान का आवंटन कर दिया जाएगा। इसके लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा वेंडिंग जोन तैयार करने की शुरुआत कर दी है। बता दें कि नगर निगम द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के उपघटक शहरी पथ विक्रेताओं को सहायता देने के उद्देश्य से नगर निगम प्रशासन द्वारा वेंडिंग जोन विकसित किए जा रहे हैं। ये वेंडिंग जोन नगर निगम चौराहा के निकट गांधी पार्क के सामने, प्रेम मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर एवं बिरला मंदिर पर विकसित किए जाने हैं। इनमें प्रथम चरण में गांधी पार्क के सामने वेंडिंग जोन स्थापित करने का काम शुरु कर दिया गया है। यहां पर करीब 36 पथ विक्रेता जो ढकेल एवं खोमचा लगाकर व्यापार करते हैं। उन्हें 2.6 वाई 3 मीटर की जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही उन्हें एप्रिन, ग्लव्स, डस्टबिन नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा उनका प्रति माह नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। ऐसे पथ विक्रेता जिनके पास अपना घर नहीं हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाया जाएगा एवं बीमा भी कराया जाएगा।अपर नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि पथ विक्रेताओं को निर्धारित स्थानों पर जगह उपलब्ध कराई जा रही है। वेंडिंग जोन के अलावा शहर में कही भी सड़क पर ढकेल या खोमचा लगाकर व्यापार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने सभी पथविक्रेताओं से नगर निगम कार्यालय में अपना पंजीकरण कराने का आह्वान किया है। ताकि उचित लाभार्थी को योजनाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर कर प्रभारी श्रीगोपाल वशिष्ठ, जेई निर्माण अरुण कुमार, विजय सिंह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।