बंदरों के हमले से महिला छत से गिरी, मौत
Mathura News - वृंदावन। मथुरा गेट क्षेत्र अंतर्गत भट्टर भवन तिराहा पर छत पर सफाई करने गई महिला पर बंदरों ने हमला कर दिया। जब वह बचाव के लिए दौड़ी तो छत से नीचे गिर...
मथुरा गेट क्षेत्र अंतर्गत भट्टर भवन तिराहा पर छत पर सफाई करने गई महिला पर बंदरों ने हमला कर दिया। जब वह बचाव के लिए दौड़ी तो छत से नीचे गिर गई। जब वह बचाव के लिए दौड़ी तो छत से नीचे गिर गई। जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
रविवार की देर सायं भट्टर भवन तिराहा के निकट निवासी राजमिस्त्री बिहारीलाल की पत्नी लक्ष्मी देवी (42) घर की छत पर सफाई करने गयी थी। तभी आतंकी बंदरों के झुंड ने महिला पर हमला बोल दिया। अचानक बंदरों के हमले से घबरा कर कर वह जान बचाने के लिए सीढ़ियों की ओर दौड़ी। इस दौरान बैलेंस बिगड़ने के कारण छत से नीचे गिर गई। काफी ऊंचाई से गिरने के कारण लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे लहुलुहान अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल ले गए। लेकिन कोरोना महामारी के चलते अस्पतालों में उपचार न मिलने के कारण काफी देर तक इधर उधर भटकते रहे। जब वह एक स्थानीय अस्पताल में लेकर पहुंचे तो डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।