Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsViolent Clash Over Bike Dispute in Begampur Firing and Police Confrontation

बेगमपुर में दो पक्षों में जमकर बवाल, फायरिंग,पुलिस से अभद्रता

Mathura News - गांव बेगमपुर में बाइक निकालने को लेकर विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया। दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग हुई, जिससे कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के घर में घुसकर नौ लोगों को हिरासत में लिया। बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 23 Feb 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
बेगमपुर में दो पक्षों में जमकर बवाल, फायरिंग,पुलिस से अभद्रता

थाना क्षेत्र के गांव बेगमपुर में बाइक निकालने को लेकर हुए विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया। दो पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग हो गयी। इस दौरान कई लोग घायल हो गये। आरोप है कि सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ अभद्रता की गई। बाद में थाने से पहुंची पुलिस ने आरोपियों के घर में घुसकर नौ लोगों को हिरासत में लिया है। शुक्रवार रात गांव बेगमपुर निवासी अजीत बाइक लेकर जा रहा था। आरोप है कि तभी रास्ते में गांव के हीरालाल और पोली बाइक लेकर निकले, तभी बाइक को निकलने के लिये साइड नहीं मिलने को लेकर दोनों ओर से कहा-सुनी हो गयी। देखते ही देखते गाली-गलौज, मारपीट हो गयी। सूचना पर आये दोनों पक्ष के लोगों ने लाठी, डंडे चलाये और फायरिंग की। इससे गांव में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस मौके से कई लोगों को थाने ले आयी। शनिवार सुबह भी दोनों पक्ष फिर आमने सामने आ गये और पथराव हो लगा, एक बार फिर थाना पुलिस गांव पहुंची और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिये उनके घरों में पहुंची, तो एक घर में महिलाओं ने पुलिस के साथ अभद्रता कर दी। इस दौरान दरोगा की वर्दी भी फट गई। इसके बाद थाने से और पहुंची पुलिस ने घर में घुसकर लोगों को हिरासत में लिया। कुल नौ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सीओ गुंजन सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

....

पुलिस पर लगाया घर में तोड़फोड़ का आरोप

शुक्रवार रात बवाल और फायरिंग और शनिवार को फिर से पुलिस के साथ अभद्रता हो गयी। बताते हैं कि शनिवार सुबह हीरालाल व पोली के घर में मांट थाने के दो दरोगा दबिश देने घुसे वहां हीरालाल की मां शारदा घर पर थी। आरोप है कि दोनों दरोगाओं ने घर में रखे टीवी, फ्रिज वाशिंग मशीन, गैस के चूल्हे, समर के पाइप व अन्य घरेलू सामान को तोड़ फोड़ दिया, जिससे निषाद समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और बड़ी तादाद में लोग एकत्रित हो गये। एक अन्य महिला श्यामवती ने आरोप लगाया कि थाने के दरोगा ने उसके मुंह पर घूंसे मारे, जिससे उसके मुंह व नाक से खून बहने लगा। तो गर्भवती महिला डोली का आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ भी मारपीट की। तीनों महिलाओ ने सीओ मांट को प्रार्थना-पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने धर्म सिंह, अजीत, राजा, विजेंद्र व विपिन और दूसरे पक्ष के मोनू, विष्णू, हीरालाल व करुआ को हिरासत में ले लिया है, सभी के खिलाफ पुलिस की ओर से भी रिपोर्ट दर्ज की कार्यवाही की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें