Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsViolent Attack on Sound System Returnees from Mahakumbh in Vrindavan

महाकुम्भ से लौट रहे लोगों के साथ मारपीट, रिपोर्ट दर्ज

Mathura News - वृंदावन, हिन्दुस्तान संवादमहाकुम्भ से लौट रहे लोगों के साथ मारपीट, रिपोर्ट दर्जमहाकुम्भ से लौट रहे लोगों के साथ मारपीट, रिपोर्ट दर्जमहाकुम्भ से लौट रह

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 21 Feb 2025 03:53 AM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ से लौट रहे लोगों के साथ मारपीट, रिपोर्ट दर्ज

वृंदावन, हिन्दुस्तान संवाद। साउंड सिस्टम लेकर महाकुम्भ से लौट रहे लोगों के साथ मारपीट कर दी गई। सिर और हाथ में चोट आई। जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित ने बुधवार को कोतवाली में नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मोनू पुत्र स्व. रविंद्रनाथ सक्सेना निवासी कृष्णापुरी, जनपद बंदायू हाल निवासी पुरानी कालीदह ने दर्ज कराये मुकदमे में कहा है कि 18 फरवरी को वह डीसीएम गाड़ी से साउंड सिस्टम को लेकर महाकुम्भ से आ रहे थे। प्रेम मंदिर के पास यातायात पुलिस ने रोक दिया और अंदर नहीं जाने दिया तो गाड़ी को बैक कर रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद भोला बघेल निवासी तेहरा एवं दो अन्य अज्ञात लोगों ने प्रमोद के साथ बिना किसी बात को लेकर लात घूंसों से मारपीट कर दी। बीच बचाव में शिकायतकर्ता के साथ भी मारपीट की। आरोप है कि जब लौटकर रुकमणि विहार वाले रास्ते से जा रहे थे तो गोल चक्कर के पास नामजदों ने लाठी, डंडों, हॉकी से जानलेवा हमला कर दिया जिससे सिर और हाथ में चोट आई। गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें