Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsViolence Erupts in Begampur Village Police File Reports Against 97 Individuals

बेगमपुर में मारपीट-पथराव में रिपोर्ट, 9 गिरफ्तार

Mathura News - मांट। शनिवार को गांव बेगमपुर में दो पक्षों में हुए बबाल के बाद पुलिस ने दोनों पक्ष के 37 नामजद व 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इस दौरान

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 24 Feb 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
बेगमपुर में मारपीट-पथराव में रिपोर्ट, 9 गिरफ्तार

शनिवार को गांव बेगमपुर में दो पक्षों में हुए बवाल के बाद पुलिस ने दोनों पक्ष के 37 नामजद व 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इस दौरान दबिश देते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान किया है। अन्य की पुलिस टीम तलाश रही है। बताते चलें कि शुक्रवार को गांव के दो पक्षों के मध्य बाइक निकालने को लेकर विवाद हो गया था। इसकी सूचना पर शनिवार को पुलिस टीम के साथ कस्बा चौकी प्रभारी राकेश कुमार गांव गये थे। इस दौरान दोनों पक्ष पुलिस के सामने भी जमकर मारपीट और पथराव कर रहे थे। दोनों पक्षों ने पुलिस के सामने फायरिंग और पथराव होने से कई पुलिस कर्मियों के चोटें आ गई। बताते हैं कि पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुआ। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए उपद्रव करने वालों को खदेड़ा और मौके से 9 लोगों को गिरफ्तार किया। बताते हैं कि पुलिस ने गिरफ्तार किये गये एक पक्ष के धर्म सिंह, अजीत, आशीष, बिजेंद्र, विपिन वहीं दूसरे पक्ष के मोनू, विष्णू, हीरालाल व गिरीश का रविवार को चालान किया।

......

इनके खिलाफ हुई रिपोर्ट

कस्बा चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने चालान किए आरोपियों के साथ जाटव पक्ष के जानू, कुंदन, गोविन्द, जागन, राजकुमार, वीरपाल, भोला, अग्नेश, गुलशन, अमकु और अंकित समेत 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, वहीं निषाद पक्ष के गिरफ्तार किए गये लोगों के अलावा धर्मवीर, पोली, मुन्ना, सोनू, रवि, नैनका,प्रताप,कारे, श्यामू, कन्हैया, चंद्रपाल, हरिओम, सेंटा, कारे, निरोती, दीपक व छोटू के साथ साथ 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें