Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराViolence Erupts at Banke Bihari Temple Between Devotees and Security Personnel

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं और निजी सुरक्षाकर्मियों मारपीट

मथुरा समाचार सूचीमथुरा समाचार सूचीमथुरा समाचार सूचीमथुरा समाचार सूचीमथुरा समाचार सूचीमथुरा समाचार सूचीमथुरा समाचार सूचीमथुरा समाचार सूची

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 19 Nov 2024 01:02 AM
share Share

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सोमवार को श्रद्धालुओं और निजी सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो गया। पुलिस के पहुंचने पर झगड़ा रुका और सुलहनामा हो गया। किसी की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। सोमवार को बांकेबिहारी मंदिर पर श्रद्धालु दर्शन करने के लिये प्रवेश द्वार एक और तीन पर लाइन लगाए खड़े हुए थे। इसी बीच आगरा के कुछ श्रद्धालु निकास द्वार दो से मंदिर में घुसने का प्रयास करने लगे। गेट पर मौजूद मंदिर के निजी सुरक्षाकर्मियों ने व्यवस्था का हवाला देते हुए श्रद्धालुओं को रोक दिया। इस पर वे बहस करने लगे। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि मंदिर के चबूतरा पर मारपीट शुरू हो गई। मंदिर पर उपस्थित पुलिसकर्मी पहुंचे और झगड़े को शांत कराया। वहां मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया।

बांकेबिहारी मंदिर पुलिस चौकी प्रभारी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा निकास द्वार से जबरन प्रवेश करने के बाद मारपीट का मामला था। श्रद्धालुओं और निजी सुरक्षाकर्मियों ने आपस में विवाद को झुलसा लिया। किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। बता दें कि मंदिर पर अक्सर ऐसी घटनायें सामने आती हैं। श्रद्धालुओं द्वारा प्रवेश द्वार से निकासी करने और निकास द्वार से प्रवेश करने के कारण निजी सुरक्षाकर्मियों से तकरार हो जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें