वृंदावन में आज मनेगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव आज बांके बिहारी मंदिर में धूमधाम से मनाया जायेगा। रात्रि 12 बजे से श्रीमद्भागवत कथा होगी और ठाकुर जी का पंचामृत से अभिषेक होगा। मंगला आरती रात 2 बजे होगी और...
वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बांके बिहारी मंदिर में उत्साह के साथ आज मनाया जायेगा। बांके बिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलोत्सव एवं नन्दोत्सव के अन्तर्गत 27 अगस्त को रात्रि 12 बजे रसिकाचार्यों द्वारा श्रीमद्भागवतान्तर्गत श्रीकृष्ण जन्म कथा का श्रवण मंदिर चबूतरे पर कराया जाएगा। अन्दर गर्भ गृह में प्राकट्यकाल में पंचामृत से ठाकुर जी का अभिषेक कराने के उपरान्त पाग, पंजीरी, मेवा आदि का भोग धराकर रात्रि में करीबन दो बजे, जगमोहन में सिंहासन पर विराजित प्रभु की वर्ष में मात्र इसी दिन होने वाली मंगला आरती सम्पन्न होती है। तदुपरान्त मंगल दर्शन अनवरत सुबह करीब छः बजे तक खुले रहेगें। वहीं ठाकुर राधादामोदर मंदिर, ठाकुर राधारमण मंदिर, रंगनाथ मंदिर, शाहजी मंदिर, राधा सनेह बिहारी मंदिर, मदन मोहन मंदिर आदि देवालयों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य आराध्य ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक, पूजन अर्चन, नवीन श्रृंगार इत्यादि मंदिर सेवायत आचार्यों द्वारा सम्पन्न कराए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।