विहिप महाशिविर के लिए महिलाओं का जत्था रवाना
Mathura News - विश्व हिंदू परिषद मथुरा ने मातृ शक्ति एवं दुर्गा वाहिनी की 30 महिलाओं का जत्था महाकुंभ प्रयागराज के महाशिविर में भेजा। इस अवसर पर विभिन्न पदाधिकारियों ने भगवा ध्वज लहराते हुए उनका स्वागत किया। जत्थे...
विश्व हिंदू परिषद मथुरा महानगर एवं मथुरा ग्रामीण द्वारा शुक्रवार को मातृ शक्ति एवं दुर्गा वाहिनी की 30 बहनों का जत्था महाकुंभ प्रयागराज में लग रहे विश्व हिंदू परिषद के महाशिविर में सहभागिता करने के लिए रवाना हुआ। दुर्गावाहिनी की श्रीमती प्रियंका द्विवेदी कुमारी शिवानी कुमारी तनु के नेतृत्व में 30 महिलाओं एवं कन्याओं के जत्थे का स्वागत चंदन व पटुका पहना करने के बाद प्रांतीय धर्म प्रचार प्रमुख ओमप्रकाश, विभाग संगठन मंत्री उमाकांत, जिला अध्यक्ष ग्रामीण विनोद राघव, जिला मंत्री ग्रामीण योगेश गौतम, महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल, प्रखंड मंत्री नितिन चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष सुनील कौशिक आदि ने भगवा ध्वज लहरा कर रवाना किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।