पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर किया मंथन
जिला भूतपूर्व सैनिक संघ की बैठक में पूर्व सैनिकों, वीरनारी एवं आश्रितों को समस्याओं के समाधान के लिए जिला सैनिक कार्यालय से संपर्क करने को कहा गया। वन रैंक वन पेंशन और महंगाई भत्ते पर भी चर्चा हुई।...
जिला भूतपूर्व सैनिक संघ (आईईएसएल) की बैठक कैप्टन जवाहरलाल की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में हुई। जिसे संबोधित करते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल एके सिंह ने कहा कि जनपद के पूर्व सैनिक, वीरनारी एवं आश्रित अपनी समस्याओं से संबंधित प्रतिवेदन जिला सैनिक कार्यालय के माध्यम से प्रतिवेदित करें, ताकि समय से उनका निस्तारण किया जा सके। इंडियन एक्स सर्विसेज लीग उत्तर प्रदेश को-ऑर्डिनेटर खेमचंद शर्मा नगेश ने वन रैंक वन पेंशन व महंगाई भत्ते के बारे में जानकारी दी। 1965 एवं 1971 के योद्धाओं को केंद्र द्वारा प्रस्तावित युद्ध सम्मान योजना से संबंधित कोई जानकारी जिला सैनिक बोर्ड में आज तक उपलब्ध नहीं है। सूचना प्राप्त होने पर संबंधित पूर्व सैनिकों को सूचित कर दिया जाएगा। बैठक को सूबेदार मेजर प्रताप सिंह तोमर, प्रेम सिंह, बृज सिंह पांडव, कैप्टन हरिहर शर्मा, आरबी सिंह, नरेश यादव ने संबोधित किया। इस दौरान मुकेश शर्मा, सतपाल सिंह, श्याम सुंदर, कुलदीप कुमार, नरेंद्र सिंह, रेशम सिंह, शिवचरण, प्रमोद एवं कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक मनोज कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।