कोहरे में यमुना एक्सप्रेस वे पर टकराए वाहन

मथुरा/मांट। यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार तड़के आगरा से नोएडा की ओर जा रहा कैंटर कोहरे में डिवाइडर से टकरा कर सड़क पर पलट गया। इस दौरान उसमें भरे कागज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 14 Jan 2021 03:21 AM
share Share

मथुरा/मांट। यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार तड़के आगरा से नोएडा की ओर जा रहा कैंटर कोहरे में डिवाइडर से टकरा कर सड़क पर पलट गया। इस दौरान उसमें भरे कागज के रोल सड़क पर बिखर गए। तभी पीछे से आ रहा एक अन्य कैंटर सड़क पर बिखरे कागज के रोल से टकरा कर पलट गया। इसकी चपेट में आने से वहां खड़ी पुलिस और जेपी ग्रुप की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंच हादसे में घायल कैंटर क्लीनर को उपचार को भिजवाया है।

बुधवार तड़के एक्सप्रेस वे पर कैंटर कागज व गत्ता आदि लेकर आगरा से नोएडा की ओर जा रहा था। नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 62 के समीप कोहरे के चलते कैंटर डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इसके चलते उसमें लदे कागज के रोल और गत्ते की सीटें रोड पर बिखर गयीं। पीआरवी 1877 इनोवा गाड़ी और जेपी ग्रुप की बोलेरो मौके पर पहुंच गई और गाड़ियों को साइड में कर पलटे कैंटर चालक से जानकारी कर रहे थे। तभी पीछे से टमाटर लेकर आ रहा कैंटर सड़क पर बिखरे कागज के रोल व गत्तों से टकरा कर पलट गया। इसके चलते पुलिस की पीआरवी गाड़ी व जेपी ग्रुप की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस कर्मी व एक्सप्रेस वे कर्मी बाल-बाल बच गए। हादसे में टमाटर भरे कैंटर में सवार क्लीनर रामलखन निवासी सैयां, आगरा घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पीआरवी, बाजना कट चौकी एवं नौहझील पुलिस मौके पर पहुंच घायल को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। टोल चौकी प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि क्रेन की मदद से वाहनों को हटा कर रोड को सुचारू करा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें