Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराVaccination of front line workers of Municipal Corporation begins

नगर निगम के फ्रंट लाइन वर्करों का वैक्सीनेशन शुरु

मथुरा। नगर निगम मथुरा-वृंदावन के फ्रंटलाइन कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए तीन दिवसीय कैंप गुरुवार से सदर डिस्पेंसरी में प्रारंभ हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 20 May 2021 07:22 PM
share Share

नगर निगम मथुरा-वृंदावन के फ्रंटलाइन कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए तीन दिवसीय कैंप गुरुवार से सदर डिस्पेंसरी में प्रारंभ हो गया। पहले दिन 122 कर्मचारियों को वैक्सीन लगायी गयी। इस कैंप पर रेस्ट रूम एवं प्राथमिक चिकित्सा सुविधा भी मुहैया कराई गयी हैं।

बताते चलें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में नगर निगम के फ्रंट लाइन वर्कर व अधिकारी रात-दिन जुटे हुए हैं। एक अधिकारी की जहां कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है, वहीं कई कर्मचारी अब तक संक्रमित हो चुके हैं। स्वच्छता अभियान के साथ-साथ कोरोना संक्रमितों के घरों पर टीन लगवाने व सेनेटाइजेशन का काम रात-दिन किया जा रहा है। गुरुवार को नगर आयुक्त अनुनय झा के प्रयासों से सदर बाजार स्थित डिस्पेंसरी में तीन दिवसीय वैक्सीनेशन कैंप प्रारंभ कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें