Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsUttar Pradesh Women Commission Addresses Issues Faced by Women Workers in Mathura

समझौते का दबाव बनाये जाने की शिकायतों की होगी जांच : बबिता

Mathura News - मथुरा में, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने पीड़ित महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। ईंट भट्ठों और कारखानों में काम करने वाली महिलाओं की शिकायतों पर कार्रवाई का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 9 May 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
समझौते का दबाव बनाये जाने की शिकायतों की होगी जांच : बबिता

मथुरा। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के सभाकक्ष में पीड़ित महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। नौहझील व बाजना एरिया में ईंट भट्ठों के मालिकों तथा इन्डस्ट्रियल एरिया में संचालित कारखानों में महिलाओं से निर्धारित कार्यावधि से अधिक समय तक कार्य के लिये जाने तथा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का भुगतान न किये जाने की शिकायत पर उन्होंने पत्रकारों को बताया कि इस मामले में वह जांच कराएंगी। वहीं पीड़ित महिलाओं की थानों में सुनवाई न होने तथा थाने पर उत्पीड़न के कारण समझौते का दबाव बनाये जाने की शिकायतों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

महावन क्षेत्र में चिंताहरण महादेव मंदिर के पास मानसिक रूप से दिव्यांगजनों के लिए संचालित एक आश्रय गृह में अनियमितताओं की शिकायतों पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को उक्त आश्रय सदन का निरीक्षण कर आयोग को आख्या उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें