महाकुंभ के लिए 50 यात्रियों की बुकिंग की तो दो यात्री की यात्रा मुफ्त
Mathura News - रोडवेज आपके गांव, कॉलोनी तक भेजेगा बसमहाकुंभ के लिए 50 यात्रियों की बुकिंग की तो दो यात्री की यात्रा मुफ्तमहाकुंभ के लिए 50 यात्रियों की बुकिंग की तो
महाकुंभ 2025 को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश रोडवेज भी जुटा हुआ है। रोडवेज ने कहा है कि अगर 50 यात्रियों की कोई बुकिंग करता है तो दो यात्रियों की यात्रा मुफ्त होगी। सरकार ने महाकुंभ में जाने के लिए गांव, तहसील, मोहल्ले और कॉलोनियों तक रोडवेज की बस पहुंचाने की योजना बनाई है। प्रयागराज पहुंचने के लिए यात्रियों को बस स्टेंड तक जाने की जहमत नहीं उठानी पडेगी। महाकुंभ जाने के लिए यात्रियों को 50 लोगों की बुकिंग एक साथ बुकिंग करनी होगी। जिस पर दो यात्रियों को निशुल्क यात्रा का अवसर मिलेगा, साथ ही रोडवेज बस बुकिंग स्थल आपके स्थान पर पहुंचकर यात्रियों को गंतव्य स्थल तक पहुंचाने का कार्य करेगी।
मथुरा डिपो के वरिष्ठ केंद्रीय प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि यदि आपके गांव, मोहल्ले, तहसील, कॉलोनियों या अपार्टमेंट में 50 लोग इकट्ठा हैं और वह महाकुंभ जाना चाहते हैं तो रोडवेज बस आपके दरवाजे तक आएगी। यात्री बस की बुकिंग कराकर महाकुंभ जा सकते हैं। यह सुविधा महाकुंभ को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मथुरा डिपो ने शुरू की है। 13 जनवरी के बाद से श्रद्धालु रोडवेज बस की एडवांस बुकिंग करवा सकते है।
ऐसे करायें बुक
बस बुकिंग की जानकारी यात्रियों को 24 घंटे पहले बस स्टेशन के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी और एआरएम को देनी होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि 50 लोगों के समूह को बुकिंग स्थल से गंतव्य स्थल प्रयागराज अथवा वापसी ट्रिप के लिए एकमुश्त 50 यात्रियों की अग्रिम बुकिंग कराने की स्थिति में यात्री योजना का लाभ ले सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।