शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय का किया घेराव
Mathura News - उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने बीएसए का घेराव किया और सुबह 7.30 बजे से पूर्व किए गए निरीक्षणों के खिलाफ ज्ञापन दिया। संघ ने कहा कि जिन विद्यालयों का निरीक्षण किया गया है,...

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने सुबह 7.30 बजे से पूर्व किए गए निरीक्षणों के विरोध में जिलाध्यक्ष अतुल सारस्वत के नेतृत्व में बीएसए का घेराव करते हुए ज्ञापन दिया। बैठक में सुबह 7.30 से पूर्व जिन विद्यालयों का निरीक्षण कर अध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है, उसको संघ की मांग पर वापस लेने का निर्णय लिया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में उपस्थित मिले अध्यापकों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। शिक्षकों के चयन वेतनमान और प्रोन्नत वेतनमान की कार्रवाई की जा रही है। जिन अध्यापकों के मूल अभिलेख जिला बेसिक अधिकारी कार्यालय में जमा हैं, उन्हें एक दिन विशेष कैंप लगाकर सभी को मूल अभिलेख वापस किए जाएंगे।
अंतरजनपदीय स्थानांतरण के बाद जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में उपस्थित सभी अध्यापकों की उपस्थिति प्रमाणित कर दी जाएगी। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र सारस्वत, जिला महामंत्री लक्ष्मी नारायण, जिला कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार शर्मा, वरिष्ठ शिक्षक प्रतिनिधि राजीव पचौरी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सारस्वत, जिला महिला उपाध्यक्ष नीलम गौड़, उपाध्यक्ष संजीव यादव, शक्ति वर्मा, कंचन मेहता, ज्योति वीर सिंह, बलदेव के अध्यक्ष नंदकिशोर, शैलेंद्र वार्ष्णेय, मुरारी लाल शर्मा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।