Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsUttar Pradesh High School Topper Yogesh Kumar Achieves 93 Amidst Adversities

योगेश कुमार ने 93 प्रतिशत अंक हासिल करके जनपद टॉप किया

Mathura News - गूदड़ी के लाल तूने कर दिया कमालगूदड़ी के लाल तूने कर दिया कमाल अभाव भरी जिंदगी के बीच कड़ी महेनत और लगन से हाईस्कूल में योगेश बना जिला टॉपर मथुरा, हिन

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 26 April 2025 04:49 AM
share Share
Follow Us on
योगेश कुमार ने 93 प्रतिशत अंक हासिल करके जनपद टॉप किया

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की परीक्षा में कृष्ण चन्द्र गांधी सरस्वती इंटर कालेज माधव कुंज के विद्यार्थीय योगेश कुमार ने तमाम अभावों के बीच अपनी मेहनत और लगन से 93 प्रतिशत अंक हासिल करके जनपद टॉप किया है। इस गुदड़ी के लाल को हर कोई सलाम कर रहा है। लोग मिसाल दे रहे हैं कि यदि सफलता को हासिल करने का जुनून हो तो सब कुछ संभव है। असुविधा व अभाव बाधा नहीं बन सकते। यूपी बोर्ड हाईस्कूल के टॉपर योगेश के पिता महाविद्या कालोनी, 80 फुटा रोड पर सैलून की दुकान चलाते हैं। योगेश के बाबा जगदीश ने बताया कि परिवार की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। वह खुद विद्या भारती के स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर काम करते हैं। योगेश के पिता सैलून का काम करते हैं। योगेश पढ़ाई करने के लिए सुबह तीन बजे उठ जाता है। परिवार की स्थिति इतनी खराब है कि योगेश को कभी-कभी भरपेट खाना भी नसीब नहीं होता तो वह बिस्कुट खाकर स्कूल चला जाता। उन्होंने बताया कि 50 गज के मकान में तीन कमरे बने हैं, जिसमें उसके दादा-दादी, चाचा और उसका परिवार, एक चाचा भी साथ रहता है। इतनी तंगहाली के बाद भी योगेश ने पढ़ाई से कभी मन नहीं चुराया। पढ़ाई में उसकी रुचि को देख परिवार के लोग भी उसका पूरा ध्यान रखते हैं। इसके बाद भी योगेश ने जिले में पहला स्थान प्राप्त कर उसने परिवार के सभी लोगों का मान बढ़ाया है। योगेश के बाबा ने बताया कि उनकी तमन्ना है कि योगेश की पढ़ाई जारी रहे और वह आगे चलकर ऊंचे मुकाम पर पहुंचे, जिससे उनके परिवार के हालात बेहतर हो सकें। योगेश की इस सफलता के बाद उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मोहल्ले के लोग योगेश की इस सफलता पर खुश दिखाई दिए। लोगों ने बताया कि योगेश ने विपरित परिस्थितियों के बाद भी मन लगा कर पढ़ाई की और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इंजीनियर बनना चाहता है योगेश

हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान हासिल करने वाले योगेश कुमार का सपना इंजीनियर बनना है। इसके लिए वह और कड़ी मेहनत करेगा। योगेश ने बताया कि वह कृष्ण चंद गांधी सरस्वती विद्या मंदिर माधव कुंज में पढ़ाई करता है। पढ़ाई में उसे स्कूल के शिक्षकों का भी उसे सहयोग मिला। उसने बताया कि पढ़ाई के दौरान उसने सोशल मीडिया से दूरी बना कर रखी। सोशल मीडिया का प्रयोग उसने सिर्फ पढ़ाई के लिए किया। यूट्यूब के माध्यम से उसने कठिन प्रश्नों के उत्तर तलाशे। योगेश की मानना है कि यदि आगे बढ़ने और कुछ दिखाने की तमन्ना हो तो जिंदगी में कभी भी अभाव आड़े नहीं आ सकते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें