Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsUttar Pradesh Government Allocates 1 Crore for Swami Haridas Music Conference

हरिदास संगीत समारोह के लिए एक करोड़ मिलने पर हर्ष

Mathura News - प्रदेश सरकार ने स्वामी हरिदास संगीत सम्मेलन के लिए एक करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है, जिसे ब्रजवासियों ने खुशी से स्वीकार किया है। इतिहासकार आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी ने कहा कि मुख्यमंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 23 Feb 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
हरिदास संगीत समारोह के लिए एक करोड़ मिलने पर हर्ष

आराध्य ठाकुर बाँके बिहारी महाराज के प्रादुर्भावक संगीत सम्राट स्वामी हरिदास की पावन स्मृति में विगत सात दशकों से आयोजित हो रहे संगीत सम्मेलन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बजट में उक्त आयोजन के लिये एक करोड़ रुपये की धनराशि का प्रावधान किए जाने ब्रजवासियों ने हर्ष जताया है। हरिदास पीठाधीश्वर इतिहासकार आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी ने कहा कि इस घोषणा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रजवासियों का दिल जीत लिया है। स्वामी हरिदास संगीत सम्मेलन की पुरातन परम्परा से जुड़े ऐतिहासिक तथ्य साझा करते हुए उन्होंने बताया कि लगभग 70 साल पहले निधिवन मंदिर से शुरू हुए संगीत समारोह के आयोजन में अब तक विरजू महाराज, पंडित जसराज, गोपाल दास नीरज, सोम ठाकुर, बिस्मिल्लाह खान, यामिनी कृष्णामूर्ति, हलोम जाफर खान, पंडित रविशंकर, नटराज गोपीकृष्णा, मुन्नवर अली खान, मालिनी राजोरकर, रीता गाँगुली, बैजयंती माला बाली, गिरिजा देवी, निर्मला अरुण, रहीम उद्दीन डागर, अमीर नुद्दीन डागर, लताफत हुसैन, सियाराम तिवारी, सितारा देवी, सोनल मानसिंह, अनूप जलोटा, मिनाक्षी शेषाद्रि सहित असंख्य प्रख्यात कलाकार अपनी संगीत प्रस्तुति दे चुके है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें