Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराUP Shiksha Mitra Union Plans Strike Over Unfulfilled Demands

शिक्षा मित्र 5 सितंबर से अपनी मांगों के लिए लखनऊ में डालेंगे डेरा

बैठक कर तैयारियों पर की चर्चाशिक्षा मित्र 5 सितंबर से अपनी मांगों के लिए लखनऊ में डालेंगे डेराशिक्षा मित्र 5 सितंबर से अपनी मांगों के लिए लखनऊ में डाल

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 24 Aug 2024 06:01 PM
share Share

सौंख। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ गोवर्धन के शिक्षा मित्रों की बैठक जमुना उत्सव पैलेस सोंख में ब्लॉक संरक्षक विनोद चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे संघ के जिला अध्यक्ष खेमसिंह चौधरी ने आरोप लगाया कि सरकार शिक्षा मित्रों के साथ पिछले 7 वर्षों से लगातार धोखा करती आ रही है। चौधरी ने कहा कि बार-बार शिक्षा मित्रों को गुमराह करने के लिए कमेटियां बना दी जाती हैं लेकिन कमेटियों का कोई निर्णय अभी तक नहीं आया है और न अभी तक शिक्षा मित्रों की मांगों को पूरा किया गया है। इस महंगाई के समय शिक्षा मित्र 10 हजार रुपये के मासिक अल्प मानदेय में जीने को मजबूर हैं। इसलिए प्रांतीय संघ द्वारा निर्णय लिया गया है कि 5 सितंबर से शिक्षा मित्र अपनी मांगों के लिए करो मरो के नारे के साथ स्थाईकरण एवं समान कार्य, समान वेतन जैसी प्रमुख मार्गों के पूरा होने तक लखनऊ में डेरा डालेंगे।

संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी ने कहा कि ये लड़ाई सभी शिक्षा मित्रों की आजीविका एवं मान-सम्मान की लड़ाई है और इसमें सभी शिक्षा मित्रों को शामिल होना चाहिए। गोवर्धन के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने लखनऊ जाने की तैयारियों पर बताया कि गोवर्धन ब्लॉक के शिक्षा मित्रों को लखनऊ ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। 4 सितंबर की शाम को गोवर्धन ब्लॉक के शिक्षा मित्र लखनऊ के लिए कूच करेंगे। ब्लॉक उपाध्यक्ष हेमलता तिवारी ने कहा कि सभी महिला शिक्षा मित्र 5 सितंबर से पहले पहले अपने सभी काम निपटा लें। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष वेदवीर सिंह ने किया।

बैठक में जिला संगठन मंत्री रविन्द्र गुर्जर, वृंदावन बिहारी, जय प्रकाश, राम स्वरूप शर्मा, अमर सिंह, अनिल शर्मा, महेश चन्द्र, सुशील, विजेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, लक्ष्मी झीगा, चंद्रकला, पुष्पा देवी, सरोज कुमारी, बवीता, देवेंद्र ,रनवीर, पुष्पेन्द्र, शिव कुमार, ठाकुर टीकम सिंह, दानवीर सिंह, हरचरन, राधा रानी गुप्ता, लक्ष्मी, नेत्रपाल सिंह, मीनेश, संगीता आदि शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें