एक्सप्रेस वे पर बस लूट के दो वांछित दबोचे
Mathura News - मांट। थाना सुरीर पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर लूट की घटना में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार...
थाना सुरीर पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर लूट की घटना में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से लूटी गयी नकदी, बाइक, मोबाइल, तमंचा, कारतूस बरामद कर चालान किया है।
विदित हो थाना सुरीर क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन-89 के समीप से पांच अप्रैल को बस रोड करने के बाद आधा दर्जन बदमाशों ने बस में सवारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की थी। इसके बाद से पुलिस खुलासे में जुटी थी। बताते हैं कि प्रभारी निरीक्षक सुरीर राजीत वर्मा, इंस्पेक्टर अनुज कुमार, सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह, एसओजी प्रभारी धीरज कुमार गौतम, स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक सदुवन राम गौतम पुलिस बल के साथ गश्त पर थे, तभी गुरुवार तड़के पौने तीन बजे सुरीर क्षेत्र में ओहावा अंडरपास पास नोएडा से मथुरा की तरफ टैंटीगांव सर्विस रोड से घेराबंदी कर बस लूट की घटना में वांछित आरोपी नीरज,नरेश निवासीगण गढ़ी रुपा, राया को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से पुलिस ने लूट में प्रयुक्त बाइक, मोबाइल, दो तमंचा, कारतूस के अलावा लूटी गयी नकदी में से 7160 रुपये नकद बरामद कर चालान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।