प्रिंसिपल की मैसेंजर आईडी हैक कर दो लोगों को ठगा
Mathura News - मथुरा। अज्ञात बदमाश द्वारा एक स्कूल के प्रिंसिपल की मैसेंजर आईडी हैक कर उनके परिचितों से रुपये मांगने का मामला सामने आया है। जब तक प्रिंसिपल लोगों को इसे बदमाश की करतूत बताते, तब तक बदमाश की चाल में...
अज्ञात बदमाश द्वारा एक स्कूल के प्रिंसिपल की मैसेंजर आईडी हैक कर उनके परिचितों से रुपये मांगने का मामला सामने आया है। जब तक प्रिंसिपल लोगों को इसे बदमाश की करतूत बताते, तब तक बदमाश की चाल में दो लोग फंस गये और 60 हजार रुपये बदमाश ने अपने अकाउंट में डलवा लिए। प्रिंसिपल ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया है।
जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के सुरेंद्र नगर निवासी अखिलेश यादव यहां राजकीय हाईस्कूल दघेटा के प्रिंसिपल हैं। शनिवार को उनकी मैसेंजर आईडी हैक कर ली गई। सुबह करीब 10 बजे उनके साथ के एक शिक्षक (सराय धनौटा) हनुमान प्रसाद ने उन्हें फोन पर इसके बारे में जानकारी दी। हनुमान प्रसाद ने उन्हें बताया कि उनके मैसेंजर की आईडी हैक कर एक व्यक्ति जरूरत बताकर रुपये मांग रहा है। यह सुन वह सकते में आ गये और तुरंत उन्होंने पुलिस को सूचित किया। इसी बीच साइबर क्रिमिनल ने दो लोगों को शिकार बना लिया। अखिलेश यादव ने बताया कि मैसेंजर पर अपराधी ने उनके साथी शिक्षक बृजेश को मैसेज किया कि मेरी तबीयत खराब है और जयपुर के अस्पताल में आईसीयू में हूं, तुरंत 30 हजार रुपये एकाउंट में डाल दो। मैं वापस कर दूंगा। बृजेश ने तुरंत 30 हजार रुपये डाल दिये। रुपये डालने के बाद बृजेश ने उन्हें फोन किया तो उन्होंने बताया कि उनकी आईडी हैक हो गई है।
इसके बाद बदमाश ने उनकी बहन की ननद बागपत निवासी सुनीता से ठगी कर ली। सुनीता को मैसेज किया कि उनका दोस्त आईसीयू में भर्ती है। 20 हजार रुपये मेरे पास हैं, 30 हजार रुपये की और जरूरत है। बदमाश ने किसी व्यक्ति का आईसीयू का फोटो भी डाल दिया। यह देख सुनीता ने भी 30 हजार रुपये बताये एकाउंट में डाल दिये। अखिलेश यादव के तमाम परिचितों को पास बदमाश मैसेज डाल पैसे मांग रहा है। यादव ने बताया कि वह सुबह से लोगों को आईडी हैक होने के बारे में सूचना दे रहे हैं। पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।