Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsTwo Members of Inter-State Vehicle Theft Gang Arrested in Vrindavan 13 Bikes Recovered

दो वाहन चोर गिरफ्तार, जंगल से बरामद की 13 बाइक

Mathura News - वृंदावन कोतवाली पुलिस ने बुधवार को अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर धौरेरा के जंगल से 13 मोटरसाईकिल बरामद की गईं। दोनों शातिर अपराधी हैं और पहले से कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 20 Feb 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
दो वाहन चोर गिरफ्तार, जंगल से बरामद की 13 बाइक

वृंदावन कोतवाली पुलिस ने बुधवार को अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर धौरेरा के जंगल से 13 मोटरसाईकिल बरामद कीं। दोनों शातिर अपराधी हैं। इन पर पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि वाहन चोर इलाके में घूम रहे हैं। सूचना पर एसएचओ रवि त्यागी ने रमणरेती चौकी प्रभारी शिवशरन सिंह, मथुरा दरवाजा चौकी प्रभारी दुष्यन्त कुमार कौशिक, केशवधाम चौकी प्रभारी हरीश चौधरी, एसआई आशीष कुमार, हैड कांस्टेबल जिनेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार व पुष्पेन्द्र कुमार और आकाश कुमार के साथ चैतन्य विहार पुल के पास घेराबंदी शुरू की। भागते हुए चोरों को अपना घर आश्रम के समीप गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम शौकीन पुत्र गुट्टन और तारिफ पुत्र भब्बल निवासी ग्राम हाथिया, थाना बरसाना बताये। कड़ाई करने के बाद दोनों ने चोरी की गई मोटरसाईकिलों की जानकारी दी जिसके बाद उनकी निशानदेही पर गांव धौरेरा के जंगल से झाड़ियों के नीचे छिपाई हुई 13 मोटरसाईकिल बरामद की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें