मथुरा के दो इंस्पेक्टर बने सीओ
Mathura News - मथुरा। सीओ पद पर पदोन्नत किये गये 75 इंस्पेक्टरों की सूची जारी कर दी है। इसमें मथुरा के दो इंस्पेक्टर भी शामिल...
सीओ पद पर पदोन्नत किये गये 75 इंस्पेक्टरों की सूची जारी कर दी है। इसमें मथुरा के दो इंस्पेक्टर भी शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा संवर्ग में पुलिस इंस्पेक्टर से उपाधीक्षक पद पर पदोन्नति के लिये डीपीसी कराई गयी थी। इसकी संस्तुति मिलने के बाद शासन ने 75 इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस, प्रतिसार निरीक्षक व दलनायक को पुलिस उपाधीक्षक पद पर पदोन्नत करते हुए गुरुवार को इनकी सूची जारी कर दी है। इसकी जानकारी होते ही पदोन्नत होने वाले इंस्पेक्टरों का काफी समय से पदोन्नति का इंतजार खत्म हो गया। इस सूची में मथुरा में प्रभारी निरीक्षक राया के पद पर तैनात शिव प्रताप सिंह व प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ व स्पेशल जुबेनाइल प्रोटैक्शन यूनिट नरेन्द्री सैनी भी शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।