दो कोरोना पॉजिटिव की मृत्यु, चार और मिले संक्रमित
मथुरा। कोरोना संक्रमित दो लोगों की उपचार के दौरान हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई। वहीं चार और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी...
कोरोना संक्रमित दो लोगों की उपचार के दौरान हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई। वहीं चार और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
बल्ला गली होलीगेट निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। कोरोना के अलावा उन्हें अन्य बीमारी भी थी। तबीयत खराब होने पर संक्रमित को लखनऊ केजीएमयू रेफर किया गया। वहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। गढ़ी हयातपुर निवासी 70 वर्षीय वृद्धा को बुखार होने पर हॅास्पिटल में भर्ती कराया गया था। कोरोना का शक होने पर उनका सैंपल लिया गया। इसी दौरान वृद्धा की मृत्यु हो गई। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को जोनई वृंदावन निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति, बलदेव स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मी, ईस्ट वेस्ट प्रताप नगर महोली रोड निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति एवं रेलवे रोड राया निवासी 19 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट नैगेटिव
मथुरा। कृष्णानगर पुलिस कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट नैगेटिव आई है। गत दिवस इनके फिर से सैंपल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए थे।
संक्रमितों के परिजनों को दी दवा
मथुरा। आरआरटी टीम के नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह, डॉ. गोपाल, केबी गोस्वामी ने प्रताप नगर, महोली रोड, राधानगर आदि क्षेत्रों में संक्रमितों के परिजनों को दवा वितरण किया। इनको होम क्वारंटाइन की गाइड लाइन बताईं और नियम-कानून का पालन करने को कहा। कोई समस्या आए तो तुरंत संपर्क करें।
कोरोना संक्रमित दो लोग आगरा रेफर
मथुरा। गांधी नगर वृंदावन के व्यक्ति एवं हनुमान नगर की महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। तबियत खराब होने पर दोनों को आगरा मेडिकल कॉलेज भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।