एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित ट्रक पलटा
Mathura News - थाना महावन क्षेत्र में शुक्रवार रात 12 बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सेव के पैकेट बिखर गये। टोल कर्मियों ने क्रेन की मदद से ट्रक हटवाया और चालक को उपचार के लिए भेजा। ट्रक चालक राहुल...
थाना महावन क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 121 के समीप शुक्रवार रात करीब 12 बजे अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया। इसके चलते उसमें से सेव के पैकेट बिखर गये। इसे टोल कर्मियों ने क्रेन की मदद से उठवाकर हटवाया। और चालक को उपचार को भेज दिया। शुक्रवार रात ट्रक चालक राहुल दिल्ली से सेव भर कर झारखंड लेकर जा रहा था। वह दिल्ली से एक्सप्रेस वे होकर झारखंड जा रहा था,तभी रात करीब 12 बजे महावन क्षेत्र में माइल स्टोन-121 के समीप अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके चलते रोड पर सेव के पैकेट बिखर गये। सूचना पर पहुंची टोल टीम ने ट्रक चालक को निकाल कर उपचार को भेज क्रेन की मदद से ट्रक को उठवाकर एक ओर खडा करवाते हुए ट्रक स्वामी को सूचना दे दी गयी है। बताते हैं कि ट्रक चालक को अचानक नींद की झपकी आने के चलते ट्रक अनियंत्रित होकर पलटने की आशंका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।