सीसीटीवी फुटेज खंगाल नौहझील पुलिस कर रही तलाश
Mathura News - थाना क्षेत्र छिनपारई में एसडीएम और खनन अधिकारी द्वारा चेकिंग के दौरान तीन ट्रक चालकों ने तेज गति से चलाकर टीम पर जान से मारने की नीयत से वाहन चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर ट्रकों के...

थाना क्षेत्र में छिनपारई क्षेत्र में एसडीएम और खनन अधिकारी द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान ट्रक चालकों द्वारा तेज गति से चलाते हुए उनके ऊपर जान से मारने की नीयत से वाहन चढ़ाने का प्रयास करने वाले तीन ट्रकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल पुलिस जानकारी कर रही है। बताते चलें कि मांट क्षेत्र के नौहझील थाना क्षेत्र में होकरअवैध खनन कर ओवरलोड गिट्टी ले जायी जाती है। 29 मार्च देर रात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम मांट और खनन अधिकारी नौहझील थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी छिनपारई के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बिना नम्बर के दो ट्रकों को रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि इस दौरान ट्रक चालकों ने तेज से चलाते हुए चेकिंग टीम के ऊपर जान से मारने की नियत से वाहन चढ़ाने की कोशिश की गयी, इससे टीम बाल-बाल बच गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी तो पुलिस चौकी कोलाहार पर उप निरीक्षक संजय ने वैरीकेडिंग लगा कर ट्रकों को रोकने का प्रयास किया। वहां भी ट्रक चालक बैरीकेड में टक्कर मार पुलिस कर्मियों के ऊपर जान से मारने की नियत से वाहन चढ़ाने का प्रयास करते हुए अलीगढ़ की तरफ भाग गये थे। इस मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद ट्रकों के नम्बर की पहचान करने के लिये रोड पर लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
प्रभारी निरीक्षक नौहझील शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि तीन ट्रक बिना नम्बर के हैं। इन्हें पकड़ने के लिये पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है इससे ट्रक नम्बरों की जानकारी होने पर मालिक व चालक की जानकारी कर कठोर कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।