एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित ट्रैवलर ट्रक से टकराई, दो गंभीर
Mathura News - यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार तड़के एक ट्रैवलर गाड़ी का ट्रक से टकराने से दो लोग घायल हो गए। बस चालक ग्वालियर से दिल्ली जा रहा था, जब उसे नींद की झपकी आई। हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और...
थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार तड़के दिल्ली की ओर जा रही ट्रैवलर गाड़ी आगे चल रहे ट्रक से टकरा गयी। इसके चलते ट्रेवलर चालक समेत दो लोग घायल हो गये। थाना प्रभारी निरीक्षक राया अजय कौशल ने बताया कि शनिवार तड़के करीब तीन बजे ट्रैवलर बस चालक ग्वालियर से दिल्ली करीब दो दर्जन सवारियां लेकर जा रहा था। यमुना एक्सप्रेस वे पर राया क्षेत्र में माइल स्टोन-110 के समीप अचानक बस चालक को नींद की झपकी आ गयी।
इसके चलते आगे चल रहे वाहन से ट्रैवलर टकरा गयी। इस घटना में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और बस चालक राजेन्द्र (50) निवासी मेडगांव, ग्वालियर, मध्य प्रदेश और एक सवारी दिनेश कुमार कुशवाहा (40) निवासी आम की पुरानी बस्ती, लश्कर, ग्वालियर, मध्य प्रदेश घायल हो गये। इस दौरान बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गयी। हादसे की सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस की सवारियों को बाहर निकलवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।