Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsTrain Thief Arrested by GRP Team in Mathura Two Stolen Mobile Phones Recovered

ट्रेनों में चोरी करने वाला गिरफ्तार

Mathura News - मथुरा में जीआरपी की चेकिंग टीम ने एक युवक सोनू राम यादव को गिरफ्तार किया, जो ट्रेनों में चोरी कर रहा था। उसके पास से दो चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद हुए। युवक ने अपने गांव और पिता का नाम बताया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 2 April 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेनों में चोरी करने वाला गिरफ्तार

मथुरा। ट्रेनों में चोरी करने वाले को जीआरपी की चेकिंग टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से यात्रियों से चोरी किए दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। जीआरपी की विशेष चेकिंग टीम थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह के निर्देशन में मंगलवार की सुबह प्लेटफार्म संख्या एक आगरा एंड की ओर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक संदिग्ध युवक चेकिंग को देख भागने लगा। टीम में शामिल उप निरीक्षक अमित वालियान ने उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम सोनू राम यादव पुत्र सूरज लाल यादव निवासी ग्राम बैलभरिया थाना रुपेडिया जिला बहराईच बताया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बरामद हुए दोनों मोबाइल फोनों के चोरी होने की रिपोर्ट थाने पर दर्ज है। विधिक कार्रवाई के बाद सोनी राम यादव को जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें