Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsTrailer driver injured in accident jammed for hours

हादसे में ट्रेलर चालक घायल, घंटों लगा जाम

Mathura News - राया। बुधवार की सुबह तीन बजे एक ट्रेलर द्वारा दूसरे ट्रेलर में टक्कर मारने से एक ट्रेलर चालक घायल हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 14 April 2021 05:11 PM
share Share
Follow Us on

बुधवार की सुबह तीन बजे एक ट्रेलर द्वारा दूसरे ट्रेलर में टक्कर मारने से एक ट्रेलर चालक घायल हो गया। मौके का फायदा उठा कर आरोपी चालक वाहन सहित भाग गया। घटना के कारण सुबह मुख्य मार्ग पर घंटों तक जाम लगा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुला कर क्षतिग्रस्त ट्रेलर को हटवा कर मार्ग साफ कराया।

बुधवार की सुबह तीन बजे मांट की तरफ से कोयला लेकर आ रहे ट्रेलर को मथुरा की तरफ से कपड़ा लाद कर ला रहे ट्रेलर चालक ने तेजी व लापरवाही से चला कर टक्कर मार दी। घटना के बाद वह वाहन लेकर भाग गया। दूसरा ट्रेलर क्षतिग्रस्त होने के कारण स्टार्ट नहीं हो सका और राया मथुरा मार्ग पर जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक उत्तम चन्द्र पटेल, कस्बा प्रभारी अजय अवाना, मयफोर्स के मौके पर पहुंच गए और घायल चालक जीतू को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने क्रेन बुलावा कर क्षतिग्रस्त ट्रेलर को हटवा कर मार्ग साफ कराया। दोनों वाहनों की भिड़ंत के कारण मुख्य मार्ग पर घंटों तक जाम लगा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें