Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsTragic Suicide of 23-Year-Old Man Found Hanging in Akbarpur with Suicide Note

कमरे में गले में फंदा लगाये लटका मिला युवक

Mathura News - थाना अंतर्गत गांव अकबरपुर में बुआ के यहां रह रहे युवक गले में फंदा लगाये लटका मिला। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पु

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 1 March 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
कमरे में गले में फंदा लगाये लटका मिला युवक

थाना अंतर्गत गांव अकबरपुर में बुआ के यहां रह रहे युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। इस दौरान एक सोसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार गांव पैंठा, गोवर्धन निवासी रविन्द्र कुमार (23) गांव अकबरपुर, छाता स्थित अपनी बुआ के यहां पिछले कुछ समय से रह रहा था। वह शेरगढ़ क्षेत्र में जिओ कंपनी में काम करता था। गुरुवार रात खाना खाकर सो गया। सुबह काफी देर होने पर नहीं जागा तो परिजनों ने उसे जगाने गये तो वहां वह कमरे में पंखे से लटका दिखाई दिया। इसकी जानकारी होने पर परिवारीजनों में कोहराम मच गया। बताते हैं कि उसे तत्काल उतार कर उपचार को ले गये। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया तो कमरे में एक सोसाइड नोट मिला। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर जांच को भेज दिया है तो शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। चौकी प्रभारी केडी मेडिकल महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक सुसाइड नोट मिला है उसमें किसी युवती के साथ दोस्ती और शादी करने की बात लिखी है। परिजन इस तरह की किसी बात से इंकार कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें