Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsTragic Suicide of 16-Year-Old Student in Govind Nagar Investigation Underway

किशोर ने गले में फंदा लगा की आत्महत्या

Mathura News - थाना गोविंदनगर के अंतर्गत एफ सैक्टर में रहने वाले दसवीं का छात्र अपने घर में गले में फंदा लगा कर लटका मिला। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 22 Nov 2024 12:32 AM
share Share
Follow Us on

थाना गोविंदनगर के अंतर्गत एफ सेक्टर में रहने वाले दसवीं का छात्र घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। उसका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस के अनुसार गोविंदनगर एफ-सेक्टर निवासी चित्रसेन का पुत्र प्रशांत (16) कान्हा पब्लिक स्कूल में दसवीं का छात्र था। बताते हैं कि बुधवार को पढ़ने के बाद घर आ गया। शाम को उसकी मां और छोटा भाई किसी शादी समारोह में शामिल होने चले गये, जबकि पिता काम पर गये थे। शाम करीब छह बजे वह अपने कमरे में पंखे से फांसी पर लटका मिला। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। देखते ही देखते घर पर लोगों का जमावड़ा लग गया। लोगों ने उसे पंखे से उतार कर उपचार को ले गये। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

थाना प्रभारी निरीक्षक गोविंदनगर देव पाल सिंह पुंडीर ने बताया कि बुधवार देर शाम नाबालिग छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हैंगिग आया है। परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। आत्महत्या के बार में पुलिस जांच कर रही है। हालांकि परिजनों ने ऐसा कोई कारण नहीं बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें