गोवर्धन रोड पर हादसों में छात्र-छात्रा समेत तीन की मौत, दो घायल
Mathura News - गोवर्धन में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पहले हादसे में बाइक सवारों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मारी, जबकि दूसरे में स्कूटी सवार छात्रों को अज्ञात वाहन ने मारा।...
थाना गोवर्धन के अंतर्गत दो अलग-अलग स्थान पर हुए हादसों में छात्र-छात्रा समेत तीन की मौत हो गयी, जबकि तीन घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेजा है। घायल उपचार को अस्पताल में भर्ती कराये हैं। पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात बाइक सवार ओमनगर कॉलोनी, अलवर पुल के समीप निवासी कान्हा और आशीष निवासी हबीपुर, बसई, महावन गोवर्धन परिक्रमा लगाने जा रहे थे। रात को घने कोहरे के चलते गोवर्धन रोड पर गांव जचौंदा के समीप अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। चौकी प्रभारी अडीग सत्यवीर सिंह ने बताया कि रात घने कोहरे के चलते हादसे में बाइक सवार आशीष (17) की मौत हो गयी, जबकि साथी कान्हा घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेज घायल को उपचार को भर्ती कराया।
दूसरी घटना में बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे अडीग बाइपास के समीप अज्ञात वाहन चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इसके चलते उस पर सवार दो छात्रा व एक छात्र घायल हो गये। इसकी जानकारी होने पर राहगीरों की मदद से तीनों को तत्काल उपचार को भिजवाया गया। वहां चिकित्सकों ने हर्ष (19) निवासी कृष्णा विहार कॉलोनी, रुपांशी (19) निवासी मंडी चोराहा, हाइवे को मृत गोषित कर दिया, जबकि रौनक निवासी खाई मोहल्ला, मुरसान, हाथरस घायल हो गये। चौकी प्रभारी अडीग सत्यवीर सिंह ने बताया कि घायल छात्रा ने बताया कि वह कॉलेज में पढ़ते हैं। वह बरसाना दर्शन करने जा रहे थे। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।