सड़क दुघर्टनाओं में दो लोगों की मौत
Mathura News - सड़क दुघर्टनाओं में दो लोगों की मौतसड़क दुघर्टनाओं में दो लोगों की मौतसड़क दुघर्टनाओं में दो लोगों की मौतसड़क दुघर्टनाओं में दो लोगों की मौत

थाना जैंत क्षेत्र के अन्तर्गत रविवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जैंत पुलिस ने बताया कि लोहई मांट निवासी हरेन्द्र (42) पुत्र लाल सिंह अपनी रिश्तेदारी से लौट रहा था। रविवार दोपहर करीब तीन बजे चौमुहां स्थित आम्रपाली के सामने अज्ञात वाहन ने उसमें टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पसौली निवासी विष्णु (35) पुत्र शेर सिंह चौमुहां स्थित एक वाटिका में सफाई कर्मचारी था। रविवार को ही शाम करीब 7 बजे वह किसी काम से बाजार की तरफ जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसमें टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई है। पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।