बाइकों की भिड़ंत दो की मौत, एक घायल
Mathura News - सोमवार देर रात भरतपुर रोड पर मुडेसी के समीप दो बाइकों में टक्कर हो गई। इस हादसे में दो युवक, पंकज और सुनील, गंभीर रूप से घायल होकर मृत घोषित कर दिए गए। एक अन्य युवक, शिव, का इलाज चल रहा है। परिवार में...
थाना हाइवे के अंतर्गत भरतपुर रोड पर मुडेसी के समीप सोमवार देर रात दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। इसके चलते बाइक सवार दो युवक घायल हो गये, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार सोमवार रात करीब एक बजे मथुरा-भरतपुर रोड पर गांव मुडेसी के समीप दो बाइकों में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। इसके चलते बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की जानकारी होने पर राहगीरों ने इलाका पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक ललित कुमार ने पुलिस बल के साथ मौका मुआयना कर मामले की जानकारी कर तीनों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से उपचार को भिजवाया। वहां चिकित्सक ने पंकज (25) निवासी रीको औद्योगिक एरिया बरकापुर रोड, भरतपुर और सुनील (35) निवासी बाल्मीकि मोहल्ला, छाता को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक शिव (18) निवासी छाता का उपचार चल रहा है। चौकी प्रभारी तारसी ललित कुमार ने बताया कि मृतक पंकज जैंत क्षेत्र में फार्म संचालित करता था। वह फार्म से अपने घर भरतपुर जा रहा था। बताते चलें कि दोनों की मौत की सूचना मिलने पर परिवारीजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।