जुगल घाट पर यमुना में डूबे तीन बच्चे, दो को बचाया, एक लापता
Mathura News - जुगल घाट पर यमुना में डूबे तीन बच्चे, दो को बचाया, एक लापताजुगल घाट पर यमुना में डूबे तीन बच्चे, दो को बचाया, एक लापताजुगल घाट पर यमुना में डूबे तीन ब

जुगल घाट पर रविवार को यमुना स्नान के दौरान तीन बालक डूब गये। गोताखोरों ने दो बालकों को मशक्कत के बाद बचा लिया, लेकिन काफ़ी खोजबीन के बाद तीसरे बालक का पता नहीं चला। उसकी तलाश की जा रही है। कालीदह क्षेत्र स्थित हनुमान टीला पर रह रहा मूल रूप से आगरा निवासी सात वर्षीय लकी पुत्र देवेंद्र दो दोस्तों (पड़ोसी) आठ वर्षीय केशव और 10 साल के युवराज के साथ रविवार को यमुना स्नान के लिये जुगल घाट पहुंचा था। स्नान के दौरान तीनों गहरे पानी में उतर गये और डूबने लगे। घाट पर मौजूद गोताखोरों व नाविकों ने केशव और युवराज को नदी से बाहर निकाल लिया, जबकि लकी का पता नहीं चल सका। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों के साथ लकी की खोजबीन शुरू की। ब्रजरथ क्रूज कंपनी द्वारा घाट पर बनाये गये प्लेटफॉर्म को भी हटवाकर देखा गया कि कहीं इसके नीचे तो वह नहीं फंस गया है, लेकिन वहां भी वह नहीं मिला। देर शाम तक पुलिस और गोताखोर बालक की तलाश में जुटे रहे। बांकेबिहारी पुलिस चौकी प्रभारी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि दो बच्चों को सुरक्षित नदी से निकाल लिया गया है, तीसरे बालक लकी की तलाश को सर्च टीम लगी हुई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।