Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsTragic Fire Claims Life of Disabled Man in Mathura s Kashi Ram Colony

संदिग्ध परिस्थिति में खोखे में लगी आग, जल कर एक की मौत

Mathura News - मथुरा के काशी राम कॉलोनी में शनिवार तड़के एक खोखे में संदिग्ध आग लगने से 45 वर्षीय विकलांग व्यक्ति संजय की जलकर मौत हो गई। संजय, जो एक ड्राइवर था, पिछले एक साल से खोखे में सो रहा था। पुलिस ने मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 16 Feb 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थिति में खोखे में लगी आग, जल कर एक की मौत

रिफाइनरी (मथुरा) l थाना अंतर्गत काशीराम कॉलोनी के समीप रखे खोखे में शनिवार तड़के संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गयी। इसके चलते उसमें सो रहे विकलांग व्यक्ति की जल कर मौत हो गयी। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव पोस्टमार्टम को भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। शनिवार सुबह टाउनशिप क्षेत्र में लोग टहल रहे थे, तभी काशीराम कॉलोनी के समीप लकड़ी के खोखे में आग लगी देख इलाका पुलिस को सूचना दी। मौके पर एकत्रित हुए आसपास के लोगों ने खोखा में आग लगने से जले व्यक्ति को तत्काल उपचार को अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी शिनाख्त काशीराम कालोनी निवासी विकलांग संजय (45) निवासी ब्लॉक 23/ एस-4 के रूप में हुई। रिफाइनरी पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज मामले की जानकारी कर रही है।

ड्राइवर था मृतक, हादसे में पैर में हुआ फ्रैक्चर

बताया गया कि मृतक संजय ड्राइवरी करता था। करीब एक साल पहले उसका एक्सीडेंट हो गया था। इसके चलते उसका एक पैर खराब हो गया था। उसके पैर में लोहे की रॉड पड़ी थी। इससे वह चल फिर नहीं पाता था। कॉलोनी में उसका मकान तीसरी मंजिल पर होने के कारण वह करीब एक वर्ष से खोखे में ही रात में रहता था। शुक्रवार को भी प्रतिदिन की तरह वह खोखा में सो रहा था, तभी संदिग्ध परिस्थिति में खोखे में आग लगने के चलते वह जल गया। थानाध्यक्ष रिफाइनरी सोनू सिंह ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में आग लगने से खोखा में सो रहे व्यक्ति की मौत हो गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें