बस में जले श्रद्धालु का मोक्ष धाम पर किया गया अंतिम संस्कार
Mathura News - बुधवार सुबह 50 श्रद्धालुओं को बसों से तेलंगाना भेजा गया बस में जले श्रद्धालु का मोक्ष धाम पर किया गया अंतिम संस्कारबस में जले श्रद्धालु का मोक्ष धाम प
तेलंगाना से तीर्थाटन के लिये आये श्रद्धालु की बस में लगी आग में जलकर हुई मृत्यु के बाद मंगलवार की रात यमुना किनारे मोक्ष धाम पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। बुधवार सुबह मृतक की पत्नी समेत सभी 50 श्रद्धालुओं को बसों से उनके घरों के लिये रवाना कर दिया। जाते हुए श्रद्धालु भावुक नजर आये। जिला प्रशासन ने बसों के इंतज़ाम के साथ यात्रियों को आर्थिक मदद भी मुहैया कराई। सामाजिक संस्थाओं ने भी उनका सहयोग किया। तेलंगाना के निर्मल जिला से 51 श्रद्धालुओं का दल मंगलवार को यहां दर्शन करने आया था। शाम को पर्यटक सुविधा केंद्र (टीएफसी) परिसर में बस खड़ी की, जिसमें कुछ देर बाद आग लग गई। इसमें 60 वर्षीय ध्रुपति पुत्र भोजिन्ना निवासी कुबेर, तेलंगाना की मृत्यु हो गई। घटना से मृतक की पत्नी इलू बाई समेत अन्य श्रद्धालु बदहवास हो गये। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सांत्वना देकर उन्हें धैर्य बंधाया गया। मंगलवार-बुधवार की रात को ही शव का पोस्टमार्टम कराकर सुबह करीब 3:30 बजे यमुना किनारे मोक्ष धाम पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। डीएम के आग्रह पर मथुरा स्थित माया ट्रेवल्स की दो बसें बुधवार को टीएफसी पहुंचीं। अपर नगर मजिस्ट्रेट अजीत सिंह, सीओ संदीप सिंह और कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी ने डीएम राहत कोष से प्रत्येक श्रद्धालु को जारी हुई आर्थिक राशि सौंपी। इसके साथ ही रास्ते के लिये भोजन के पैकेट और पानी की बोतल भी दी गईं। घरों को जाते वक़्त श्रद्धालु भावुक नजर आये। जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों का हाथ जोड़कर उन्होंने आभार जताया।
टीएफसी पर की ठहरने और भोजन की व्यवस्था
मंगलवार की शाम को हुए हादसे के बाद रात को श्रद्धालुओं के लिये पर्यटक सुविधा केंद्र (टीएफसी) पर ही व्यवस्था की गई। उज्जवल ब्रज की ओर से आवास, भोजन और कम्बल मुहैया कराये गये। सामाजिक संस्थाओं ने पहनने के कपड़े और जूते उपलब्ध कराये।
जलने से बचे 92 हजार रुपए, वापस किये
बस अग्निकांड में श्रद्धालुओं का सामान जल गया। बैगों में रुपए भी रखे थे, जिनमें से कुछ श्रद्धालुओं के रुपए जलने से बच गये। अग्निकांड के बाद पुलिस द्वारा बस में की गई जांच पड़ताल के बाद छह श्रद्धालुओं के 91700 रुपए मिले, जिन्हें यात्रियों को वापस किया गया। गाधौरान के 1700 रुपये, गोरख के आठ हजार, गुत्वा के 25 हजार, राधा बाई के 22 हजार, रामा बाई के 20 हजार और गंगाराम के 15 हजार रुपए थे।
लंबा सफर कर वृंदावन पहुंचे
तेलंगाना से एक जनवरी को तीर्थाटन के लिये निकले श्रद्धालु भुवनेश्वर, साक्षी गोपाल, जगन्नाथ पुरी, कोणार्क, गंगा सागर, कोलकाता, गया, बनारस, प्रयागराज के बाद अयोध्या से मंगलवार की सुबह मथुरा आये थे। मथुरा और गोकुल घूमने के बाद शाम को पर्यटक सुविधा केंद्र पहुंचे। बस में आग लगने के बाद उसका ड्राइवर मोहम्मद फिरोज पुत्र शेख दाऊद निवासी धर्मवीर हिल्स, निज़ामाबाद बीमा सम्बन्धी कार्यों के लिये यहां रुका है।
अग्निकांड पीड़ितों को दी खाद्य सामग्री
बस अग्निकांड की जानकारी होने पर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारी बुधवार सुबह टीएफसी पहुंचे और श्रद्धालुओं को आर्थिक मदद के साथ खाद्य सामग्री वितरित की। इस अवसर पर अध्यक्ष आलोक बंसल, चैयरमेन धनेंद्र अग्रवाल, आशीष ठाकुर, बाबूदास यादव, अंकित ठाकुर, महेश गौतम, अंकित वार्ष्णेय, बृजेश गुप्ता, प्रहलाद गुप्ता, बंशी तिवारी, सुजीत वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।