हादसे में घायल युवती की मौत
Mathura News - महावन के मनोहरपुर रोड पर शुक्रवार शाम एक डंपर की चपेट में आने से एक युवती घायल हुई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तीन युवतियां स्कूटी पर सवार थीं जब डंपर ने टक्कर मारी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर...
थाना महावन के अंतर्गत शुक्रवार शाम मनोहरपुर रोड पर डंपर की चपेट में आने से घायल युवती की शुक्रवार देर रात उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बताते चलें कि शुक्रवार शाम एक किशोरी समेत तीन युवतियां महावन की ओर से स्कूटी पर सवार होकर मनोहरपुर की ओर जा रही थीं। रास्ते में मिट्टी लेकर जा रहे डंपर चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी थी। इससे स्कूटी सवार तीनों घायल हो गयी थीं। इन्हें उपचार को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। थानाध्यक्ष महावन डेजी पवार ने बताया कि हादसे में घायल युवती मुस्कान की मौत हो गयी। उसके शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।