ट्रैक्टर की टक्कर से चाचा की मौत, दो भतीजी गंभीर
Mathura News - थाना अंतर्गत राया रोड पर पंप के समीप मंगलवार को ट्रैक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी और उसकी दो भतीजी घायल हो गयीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव

मांट। थाना अंतर्गत राया रोड पर पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को ट्रैक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी और उसकी दो भतीजी घायल हो गयीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज बच्चियों को उपचार के लिये भर्ती कराया है। मृतक अपनी भाभी को अस्पताल में देख कर लौट रहा था। गांव मांट राजा, मांट निवासी पिंकी पत्नी चरन सिंह राया रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती है। मंगलवार दोपहर पिंकी का देवर कन्हैया (21)अपनी भाभी को अस्पताल में देखने गया था। वहां से कन्हैया अपनी भतीजी राधा व निशु को बाइक से लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में राया रोड पर पेट्रोल पम्प के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते चाचा व दोनों भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गयीं। इस दौरान वहां से गुजर रहे विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष विनोद राघव व यश राघव ने रुक कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह तत्काल घायलों को सीएचसी मांट भिजवाया। उनकी हालात गंभीर होने पर डा. जीतेश तिवारी ने तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में युवक कन्हैया की उपचार के दौरान मौत हो गयी, जबकि दोनों बहिनों की हालात गंभीर बनी हुई है। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।