ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत
Mathura News - गांव पिरसुआ के समीप शुक्रवार दोपहर एक ट्रक ने स्कूटी सवार जुगनू (50) को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जुगनू अपने गांव लौट रहा था। हादसे की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...
थाना राया के अंतर्गत गांव पिरसुआ के समीप शुक्रवार दोपहर ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत हो गयी। राया पुलिस ने शव पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे तोछीगढ़, इगलास, अलीगढ़ निवासी स्कूटी सवार जुगनू उर्फ जुगेंद्र (50) राया के गांव बना से अपने गांव वापस जा रहे थे। रास्ते में राया-हाथरस मार्ग स्थित गांव पिरसुआ के समीप पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी। इसके चलते स्कूटी सवार जुगनू गिर गया और ट्रक के पहिये के नीचे सिर आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे की सूचना पर पहुंचे बिचपुरी चौकी प्रभारी सचिन कुमार ने मौका मुआयना कर मृतक का शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेज परिजनों को सूचना दे दी। जुगनू की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।