Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsTragic Accident Pedestrian Killed in ATV-Bike Collision in Maholi Village

बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

Mathura News - हाइवे थाना क्षेत्र में एटीवी से महोली गांव जा रहे रास्ते पर बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। ओम प्रकाश (42) हरी ऑयल मिल में काम करता था और काम के बाद पैदल घर लौट रहा था। बाइक चालक की तेज और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 14 Jan 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

थाना हाइवे के अंतर्गत एटीवी से महोली गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर बाइक की टक्कर से पैदल गांव जा रहे व्यक्ति की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। गांव महोली निवासी ओम प्रकाश (42) एटीवी के समीप हरी ऑयल मिल में काम करता था। बताते हैं कि रविवार रात वह काम करने के बाद मिल से काम करने के बाद पैदल ही अपने घर जा रहा था। तभी एटीवी के पास से गांव महोली की ओर जा रहे मार्ग पर बाइक चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसमें टक्कर मार दी। इससे ओम प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार को ले गये। वहां उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची हाइवे पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें