कार में पीछे से टकराई बाइक, युवक की मौत
Mathura News - सोमवार सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक कार से बाइक की टक्कर में 38 वर्षीय अजय की मौत हो गई। अजय दिल्ली एयरपोर्ट पर ड्राइवर था और घर लौटते समय हादसे का शिकार हुआ। उसे गंभीर चोटें आईं, और अस्पताल में उसे...
थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर पर सोमवार सुबह कार में पीछे से बाइक टकरा गई। इसके चलते बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। सोमवार सुबह गांव चिंडौली, नौहझील निवासी अजय (38) बाइक पर सवार होकर दिल्ली से एक्सप्रेस वे होकर अपने घर आ रहा था। एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 64 के समीप बाइक अचानक अनियंत्रित होकर आगे चल रही कार से टकरा गयी। इसके चलते अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल युवक को जेवर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
एयरपोर्ट पर करता था ड्राइवरी
पुलिस ने अनुसार अजय दिल्ली एयरपोर्ट पर ड्राइवरी का कार्य करता था। वह शादीशुदा था। पत्नी प्रवीणा देवी के दो बच्चे रामू व सुरभि हैं। अजय की मौत की सूचना मिलने के बाद से पत्नी, बच्चे और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी निरीक्षक नौहझील शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि बाइक सवार युवक कार में पीछे से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।